Uttar Pradesh : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लागू किया था। लेकिन अब राज्य में कोविड-19 के मामले लगभग न के बराबर हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नाइट कर्फ्यू को समाप्त किए जाने का फैसला लिया है। सिर्फ कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू जारी रहेंगी। अन्य सभी स्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। लेकिन कर्फ्यू लागू नहीं होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने कन्टेन्मेनट जोन के बाहर प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। इसको देखते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। मगर लंबे अरसे बाद नाइट कर्फ्यू से प्रदेश के निवासियों को राहत मिली है।