बिजनौर की कोटावाली नदी की  तेज धारा में फंसी रोडवेज

Bijnor News : बिजनौर की कोटावाली नदी की तेज धारा में फंसी रोडवेज

बिजनौर की कोटावाली नदी की  तेज धारा में फंसी रोडवेज

Tricity Today | कोटावली नदी के रपटे पर बस को पलटने से रोकने के लिए लगी क्रेन

Bijnor News : बिजनौर जिले में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर कोटावाली नदी का जलस्तर एक बार फिर से जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच में वहां से गुजर रही एक रोडवेज बस फंस गई है। तेज धारा के बीच फंसी बस में सवार यात्रियों की चीखें निकल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्रेन मंगवाया। क्रेन की सहायता से बस को पानी में पलटने और बहने से रोका गया। बताया जा रहा है कि बस रुपैडिया डिपो, नजीबाबाद की है, जो यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। इस रोडवेज बस में लगभग 70 यात्रियों के सवार होने की सूचना है जिसमे से 40 को निकला जा चुका है।

2016 से क्षतिग्रस्त है नदी पर बना पुल
वर्ष 2016 में पिलर बैठने से कोटावली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से सभी प्रकार के वाहन पुल के नीचे स्थित रपटे से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते हैं। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे वाहनों को दूसरे रूट से निकाला जाता है। इसके लिए चालकों को दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इस चक्कर से बचने के लिए चालक ने बस को इसी रपटे के पानी में घुसा दिया और कुछ दूर जाकर बस बंद हो गई। बस में कितनी सवारियां हैं यह अभी साफ नहीं हो सका है। दूसरी क्रेन की मदद से यात्रियों को एक-एक कर बस से निकाला जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.