Rampur News : निराश्रित गोवंश के भरण पोषण के लिए निर्धारित अनुदान में शासन ने वृद्धि कर दी है। अब पूर्व में निर्धारित 30 रुपये के स्थान पर प्रतिदिन 50 रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे।
जिले में हैं छह गोशालाएं
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एमके कौशिक को शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में छह गौशालाओं में 1,508 गोवंश सुरक्षित हैं। वहीं, सहभागिता योजना के अंतर्गत 86 गोवंश विभिन्न इच्छुक पशुपालक, कृषक एवं अन्य व्यक्तियों को सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के लिए स्थाई एवं अस्थाई गोआश्रय स्थलों की स्थापना करके उनका भरण पोषण किए जाने की योजना संचालित है।
कोई भी कर सकता है गोपालन
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री निराश्रित-बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना एवं कुपोषित परिवारों को दुधारू गाय उपलब्ध कराए जाने की योजना भी संचालित है। इन योजनाओं के अंतर्गत इच्छुक व्यक्तियों द्वारा गोवंश लेकर उनका पालन करने पर उन्हें भी 50 रुपये प्रतिदिन की दर से धनराशि दी जाएगी।