सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया, गाजियाबाद से निकले तो मुरादाबाद में रोके गए

BIG BREAKING : सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया, गाजियाबाद से निकले तो मुरादाबाद में रोके गए

सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया, गाजियाबाद से निकले तो मुरादाबाद में रोके गए

Social Media | सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया

Lakhimpur Khiri Update : लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस के सीनियर लीडर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को एक बार फिर रोक लिया गया है। अब उन्हें मुरादाबाद पुलिस ने रोका है। मिली जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद पुलिस ने सचिन पायलट को हिरासत में लिया है। उन्हें पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है। आपको बता दें कि सचिन पायलट को सुबह गाजियाबाद में रोका गया था। नेशनल हाईवे पर नोएडा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने पायलट और उनके समर्थकों को घंटों रोक कर रखा था। कड़ी मशक्कत के बाद सचिन पायलट गाजियाबाद से आगे बढ़े थे।

गाजियाबाद में कई घंटों तक सचिन पायलट और पुलिस में हुई तकरार
सचिन पायलट बुधवार की सुबह दिल्ली से निकले थे। वह लखीमपुर खीरी जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर नोएडा और गाजियाबाद के बीच छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। सचिन पायलट ने पुलिस को बताया कि वह लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं। वह कोई नियम यह पाबंदी नहीं तोड़ रहे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें बताया था कि कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी समेत पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है। लिहाजा, आप दिल्ली वापस लौट जाएं। करीब 2 घंटे तक नेशनल हाईवे पर सचिन पायलट और पुलिस के बीच खींचतान चलती रही। अंततः सचिन पायलट को पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.