Tricity Today | बीच सड़क पर दम्पति से लूट करने वाला बदमाश दबोचा, घटना में महिला को आई थी गंभीर चोट
Auraiya News : बदमाशों के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में खास अभियान चलाया जाता है। अगर कोई भी शिकायत आती है तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। बीते 30 जनवरी को इटावा जिले के इकदिल में रहने वाला सुमित अपनी पत्नी निहारिका और बच्चों के साथ जालौन से वापस औरैया की तरफ जा रहा था। रास्ते में मुरादगंज के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुमित की बाइक को धक्का दे दिया और उसकी पत्नी निहारिका के हाथ में से बैग छीन लिया। बैग में लाखों के जेवरात और 1.25 लाख के आभूषण थे।
निहारिका जख्मी हो गई थी
मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में निहारिका भी बुरी तरीके से जख्मी हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दी। अजीतमल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और अब 21 दिनों बाद वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा- सभी आरोपी जल्द होंगे अरेस्ट
अजीतमल थाना प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में रंगलाल उर्फ अजीत सिंह निवासी राजपुरा थाना अजीतमल को गिरफ्तार कर भेजा दिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत ही जल्द सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे। शशि भूषण ने बताया कि लाखों के आभूषण और नगदी पुलिस ने बरामद की है।