Uttar Pradesh News : मुरादाबाद में हुई यूट्यूबर की हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। 26 अगस्त को यूट्यूबर का शव खेत में मिला था। पकड़े गए दोनों आरोपी यूट्यूबर के दोस्त हैं। मामूली विवाद को लेकर उसके सिर में डंडे मारकर हत्या कर दी थी।
क्या था मामला
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 26 अगस्त को वहां के निवासी यूट्यूबर जितेंद्र सिंह का शव एक खेत में मिला था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही थी। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के नंबर की सीडीआर भी निकलवा कर जांच की।
शर्ट के टूटे बटन से हुई आरोपी की पहचान
घटना के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। पुलिस को घटनास्थल से एक टूटा हुआ शर्ट का बटन भी मिला था। मृतक जितेंद्र सिंह के परिवार ने सुरेश नामक युवक पर शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि घटना में उसका एक अन्य दोस्त अरविंद भी शामिल है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से बरामद शर्ट के बटन को उसके कपड़ों से मिलान किया गया, तो आरोपी की पहचान हुई।
क्यों की थी हत्या
आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पहले वे सभी लखनऊ गए थे। लखनऊ में यूट्यूबर संजय सिंह की गाड़ी को सीज कर दिया गया था। मुरादाबाद लौटने के बाद यूट्यूबर लगातार सुरेश को कह रहा था कि उसकी गाड़ी को वापस ला कर दे। इस बात को लेकर कई बार बहस भी हो चुकी थी। 25 अगस्त को यूट्यूबर अपनी बाइक से कहीं से आ रहा था। इसी दौरान उनकी फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह जितेंद्र सिंह को खींचकर खेत में ले गए और डंडे से वार कर दिया, जिससे जितेंद्र की मौत हो गई।