बेचारा विधायक एसडीएम के सामने लाचार, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दर्द बयां किया

Uttar Pradesh News : बेचारा विधायक एसडीएम के सामने लाचार, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दर्द बयां किया

बेचारा विधायक एसडीएम के सामने लाचार, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दर्द बयां किया

Tricity Today | विधायक विनय वर्मा

Shohratgarh News :  यूपी के सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में जिलों में तैनात अफसरों के आगे पार्टी के विधायक किसी काम के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन अफसर उनकी बात को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के शोहरतगढ़ के अपना दल विधायक विनय वर्मा का है। वह अफसरों के सामने लाचार दिख रहे हैं। आम जनता की तरह वह भी बेचारे की तरह एसडीएम से फरियाद कर रहे हैं। अपना दल विधायक विनय वर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया है।

शोहरतगढ़ के अपना दल विधायक विनय वर्मा ने एसडीएम के नाम एक पत्र लिखा है। उसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। उसे हम ज्यों का त्यों आपके सामने रख रहे हैं। 

उपजिलाधिकारी
शोहरतगढ़
हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में सरकारी परियोजनाओं के लिये भूमि न मिलने से सरकार की बहुत सारी परियोजनाओं के निर्माण में बाधा आ रही है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य माननीय मंत्रिगण जी की तरफ़ से क्षेत्र की जनता के लिए बहुत सारी योजनाओं की घोषणा की जा चुकी है। मैं आपसे लगातार लंबे समय से क्षेत्र में परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करके बताने का आग्रह कर चुका हूँ। और आपकी तरफ़ से सिर्फ़ आश्वासन ही मिला है। जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हो रहा, जिसकी वजह से सरकार की अच्छी मंशा के बावजूद हम क्षेत्र की जनता को उनके लाभकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित नहीं कर पा रहे हैं। वो सभी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रहे जिसके वो हक़दार हैं। जबकि क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने हमें बताया कि लगभग हर गांवों में करोड़ों की बहुमूल्य जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है। 

मेरा आपसे आग्रह है आप अपने विभाग को ये दिशा निर्देश दें कि सरकार की ज़मीन पर यदि किसी का अवैध कब्जा है तो उसे तुरंत हटाया जाये और यदि ज़रूरत हो तो इस विषय पर जिलाधिकारी महोदय या कमिश्नर जी से बात करके भूमाफ़ियों से ज़मीन मुक्त कराई जाए। मैंने सार्वजनिक रुप से कई परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा भी कर दिया है, लेकिन आपके विभाग के द्वारा अभी तक जमीन उपलब्ध न करवा पाने के कारण ये सभी परियोजनाएं धरातल पर उतर नहीं पा रही हैं। अब, जब मैं मेहनत कर करके माननीय मुख्यमंत्री जी व अन्य विभागों के माननीय मंत्रीगणों से मिलकर व उनसे आग्रह कर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए नई-नई परियोजनाओं को ला रहा हूं, तब आपके विभाग के द्वारा जमीन ही उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जबकि कई समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि आपके विभागीय कर्मचारियों द्वारा सरकारी जमीनों का बंदरबांट किया जा रहा है। जो कि घोर‌ निंदनीय है।

मेरा आपसे पुनः आग्रह है उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुए एक हफ़्ते में मुझे इस पर विस्तार से रिपोर्ट दीजिए कि शोहरतगढ़ में सरकारी परियोजनाओं के लिए कितनी ज़मीन उपलब्ध है, और कितनी ज़मीन पर अवैध कब्जा है। साथ ही अभी तक उस पर सरकार द्वारा क्या कार्यवाही हुई है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि समय रहते हुए आप मुझे जानकारी उपलब्ध करा देंगे अन्यथा मुझे इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदय और कमिश्नर साहब से बात करनी होगी। शोहरतगढ़  क्षेत्र के विकास में रोड़ा बनने वाले किसी के ख़िलाफ़ कार्यवाही के संबंध में मैं माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत करने से पीछे नहीं हटूँगा।

विधायक दे रहे सीएम से शिकायत करने की धमकी

यूपी के शोहरतगढ़ के भाजपा विधायक विनय वर्मा के इस पत्र को पढ़ने इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा सरकार में अफसर कितने बेलगाम हो गए हैं। अफसरों के सामने विधायक की लाचारी भी हास्यास्पद है। इस पत्र पर आम जनता की प्रतिक्रिया का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एसडीएम जैसा अधिकारी एक सत्ताधारी विधायक की नहीं सुन रहा है तब वह आम जनता की क्या सुनेगा। हालात देखिए, एक विधायक एसडीएम को धमकी दे रहा है कि अगर उनकी बातें नहीं मानी गईं तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.