एसओजी की टीम ने दवा बाजार में मारा छापा, एक करोड़ के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन किए बरामद

मेरठ : एसओजी की टीम ने दवा बाजार में मारा छापा, एक करोड़ के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन किए बरामद

एसओजी की टीम ने दवा बाजार में मारा छापा, एक करोड़ के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन किए बरामद

Google Image | एसओजी की टीम ने मारा छापा

Meerut News : मेरठ जिले के खैरनगर दवा बाजार में एसओजी और औषधि प्रशासन की टीम ने मिलकर छापेमारी की। जिस दौरान दोनों विभागों की टीम ने क़रीब एक करोड़ रुपय के नकली फूड सप्लीमेंट और शक्तिवर्धक इंजेक्शन पकड़े। यह दुकानदार अपने ग्राहकों को अमेरिका और रूस समेत अन्य देशों की बड़ी कंपनियों के नाम के बेच रहे थे। अब इन सभी दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को  गिरफ्तार भी किया है। 

सप्लीमेंट और इंजेक्शनों को जांच के लिए भेजा
एसओजी प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा दवा बाजार में नकली फ़ूड सप्लीमेंट और इंजेक्शन बीच वाले दुकानदारों पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि एटूजेड, न्यू एक्स्ट्रा पावर, हंक और भारत प्रोटीन नामक दुकानों और इनके मालिकों के घर व गोदामों से माल बरामद हुआ है। एटूजेड दुकान के मालिक और सगे भाई बिलाल व दाऊद के अलावा शोएब को गिरफ्तार किया गया है। अब आगे कार्रवाई करते हुए औषधि प्रशासन की टीम में सप्लीमेंट और इंजेक्शनों को जांच के लिए भेज दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.