ताज एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी तेज रफ्तार बस, युवती की मौत, 40 जख्मी 

Kannauj News : ताज एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी तेज रफ्तार बस, युवती की मौत, 40 जख्मी 

ताज एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी तेज रफ्तार बस, युवती की मौत, 40 जख्मी 

Triity Today | ताज एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी तेज रफ्तार बस

Kannauj  : गोरखपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख व सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया है। एसपी ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी की।
 
बस में सवार थे 60 मुसाफिर
गोरखपुर से यात्रियों को लेकर स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री थे। हादसे में देवरिया जिले के थाना इकौना के गांव कुड़री निवासी 24 वर्षीय प्रियंका पुत्री रामदास की मौत हो गई। स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरने की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी, तहसीलदार छिबरामऊ अभिनय कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरिख जितेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सकरावा शिवकांत कनौजिया पहुंचे।

घायलों को सैफई के अस्पताल में दाखिल कराया
यूपीडा टीम की मदद से घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान भिजवाया गया। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सौरिख भेजा गया। वहां से नौ को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की। घटना की शुरुआती जांच में पता चला कि झपकी आने से चालक का बस से नियंत्रण हट गया और यह हादसा हो गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.