लखीमपुर खीरी हिंसा में डेढ़ महीने बाद एसएसपी का तबादला कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय ढुल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस मुख्यालय से भेजा गया है। उनकी जगह लखनऊ कमिश्ररेट में तैनात IPS संजीव सुमन को लखीमपुर खीरी का SP बनाया गया है। इससे पहले 28 अक्टूबर को लखीमपुर के डीएम अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया था। उनकी जगह IAS महेंद्र बहादुर सिंह को नए डीएम की कमान सौंपी गई है।
ये था मामला
बता दें 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी। 4 किसान, 2 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, 1 ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे। किसानों की ओर से आरोप लगाया गया था, कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को रौंद दिया। सीधे किसानों के ऊपर कार चढ़ाई। जिससे किसानों की मौत हुई है। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की। मामले के बाद कई वीडियो भी सामने आई जिसमें किसानों के ऊपर जीप चढ़ाते हुई नजर आई।
उपद्रव के दौरान हुई थी फायरिंग
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आई फॉरेंसिक लैब (एफएसएल) रिपोर्ट में लाइसेंसी असलहों से फायरिंग की पुष्टि हो गई है। उपद्रव के दौरान आशीष मिश्रा की राइफल व रिवॉल्वर और अंकित दास की रिपीटर गन व पिस्टल से फायरिंग की गई थी। आशीष तथा अंकित इस समय लखीमपुर खीरी जिला जेल मे बंद हैं। एएसपी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक मामले से जुड़े जिन साक्ष्यों को जांच के लिए लैब भेजा गया था उनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। जो रिपोर्ट मिली है उनके बिंदुओं पर तफ्तीश आगे बढ़ाई जा रही है।