पीएम की वर्चुअल रैली में कुर्सियां रही खाली, देखकर स्वतंत्र देव सिंह हुए आग बबूला, नेताओं को सुनाई खरी खोटी

बागपत विधानसभा चुनाव : पीएम की वर्चुअल रैली में कुर्सियां रही खाली, देखकर स्वतंत्र देव सिंह हुए आग बबूला, नेताओं को सुनाई खरी खोटी

पीएम की वर्चुअल रैली में कुर्सियां रही खाली, देखकर स्वतंत्र देव सिंह हुए आग बबूला, नेताओं को सुनाई खरी खोटी

Tricity Today | स्वतंत्र देव सिंह

Bagpat News : उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की वर्चुअल रैली में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कुर्सी खाली थी। आयोजकों ने कुर्सी भरने के लिए छोटे बच्चों का सहारा लिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा प्रभारी हिमांशु मित्तल और जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को फटकार लगाई।

सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे
दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मोदी की वर्चुअल रैली में हिस्सा लेने जैन धर्मशाला पहुंचे। क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह भी प्रधानमंत्री का भाषण सुनने आए हुए थे। इस कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही। बताया जा रहा है की प्रदेश अध्यक्ष बागपत बीजेपी के पदाधिकारियों खरी खोटी सुनाई है। कुर्सी भरने के लिए आयोजकों ने छोटे-छोटे बच्चों को कुर्सी पर भाजपा की टोपी पहनाकर बैठा रखा था।

इन इलाकों में की वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली की थी। पीएम का भाषण फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर, सहित अन्य प्लेटफार्म पर करीब 10 लाख लोगों ने सुना था। पार्टी के तरफ से 4, 5, 6, 7 और 10 फरवरी को नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.