Bareilly News : काम में लापरवाही करने वाले नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इन पर गाज गिर सकती है। इसमें स्वास्थ्य, टैक्स और निर्माण विभाग के 10 से अधिक लोग शामिल हैं।
काम में लापरवाही पर दिखाई सख्ती
नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को एक-एक वार्ड में सफाई, जलनिकासी और अन्य विकास कार्यों की स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी की व्यवस्था बनाई है। इस बीच टैक्स और स्वास्थ्य विभाग में कई अधिकारियों व कर्मचारियों की काम के प्रति लापरवाही पर वह सख्त हो गई हैं।
अपर नगर आयुक्त से मांगी रिपोर्ट
निधि गुप्ता वत्स ने तीनों अपर नगर आयुक्त के साथ निर्माण व टैक्स विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में मिली समस्याओं, दूर करने के लिए किये प्रयास, काम में लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों की पूरी रिपोर्ट तलब की है। माना जा रहा है जल्द ही वह कई लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सकती हैं। नगर आयुक्त ने बीते दिनों निर्माण व टैक्स विभाग में मुख्य अभियंता समेत पांच से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की थी।