झांसी में बाबा का बोल्डोजर गरजा, जाने क्या है कारण

UP NEWS : झांसी में बाबा का बोल्डोजर गरजा, जाने क्या है कारण

झांसी में बाबा का बोल्डोजर गरजा, जाने क्या है कारण

Tricity Today | बुल्डोजर चलाकर मुक्त कराई अवैध जमीन

Jhansi : झांसी के बूढा भोजला गांव में आज झांसी विकास प्राधिकरण की टीम ने बाबा का बुलडोजर चलाकर करोडों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बीती सरकार में सरकारी महकमे की सुस्ती का फायदा उठाकर दबंग लोग जेडीए की साढ़े तीन एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे। 

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि भोजला गांव के रहने वाले दबंग व्यक्ति अपना बार बार कब्जा दिखाकर पिछले कई सालों से जमीन पर खेती कर रहे थे। जबकि ये जमीन 2004 में जेडीए ने किसानों से खरीदी थी।आज झांसी विकास प्राधिकरण, तहसीलदार और सीओ सिटी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और साढ़े तीन एकड जमीन पर कार्रवाई कर बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को हटा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। 

सरकारी बयान
जमीन की कीमत 15 करोड रुपये बताई जा रही है। जिस जमीन पर जेडीए का बुलडोजर चला है, उसमें कद्दू, तुरई मूली और पालक लगी हुई थी। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.