बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर मकान की दीवार गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

वृंदावन में बड़ा हादसा : बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर मकान की दीवार गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर मकान की दीवार गिरी, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Tricity Today | बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर मकान की दीवार गिरी

Mathura News : तीर्थनगरी मथुरा वृंदावन से एक बड़ी दुघर्टना की खबर ने यूपी में हड़कंप मचा दिया है। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर दुसायत क्षेत्र में स्थित गिरधारी बागवाला के पुराने मकान के ऊपरी हिस्से की एक दीवार गिर गई। घटना शाम करीब छह बजे के आसपास की है। दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजर रहे थे। ये दुर्घटना बांके बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटनास्थल पर डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडेय पहुंच चुके हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।

गौरतलब है कि तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं भारी भीड़ थी। इस मौक पर लाखों भक्तों ने श्री गिरधारी जी के दर्शन किए। सावन महीने में 19 साल बाद पड़े अधिकमास के आखिरी पड़ाव के कारण तीर्थनगरी में पिछले तीन दिनों से लाखों की संख्या में पहुंचे हैं। वहीं वृंदावन की संकरी कुंज गलियों और बांके बिहारी मंदिर एवं अन्य हवेली नुमा मंदिरों में क्षमता के कई गुना अधिक श्रद्धालु की भारी भीड़ रही।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.