मेरी माटी मेरा देश से युवाओं ने जाना आजादी का महत्व

Gorakhpur News : मेरी माटी मेरा देश से युवाओं ने जाना आजादी का महत्व

मेरी माटी मेरा देश से युवाओं ने जाना आजादी का महत्व

Tricity Today | कार्यक्रम का आयोजन

Gorakhpur News :  महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के विभिन्न संकायों में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में अंतर्गत शनिवार को युवा दिवस समारोह मनाया गया। गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा विश्व युवा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

पहली बार 2000 में मनाया गया युवा दिवस
मुख्य वक्ता डॉ.विनम्र शर्मा ने बताया कि  17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों द्वारा विश्व सम्मेलन में की गई एक सिफारिश का समर्थन करके विश्व युवा दिवस की स्थापना की। यह जागरूकता दिवस के रूप में पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था। तब से इस दिन का उपयोग समाज को शिक्षित करने के लिए किया जाता है। उन्होने आयुर्वेद के विद्यार्थियों को शोध के लिए दो माह तक मिलने वाली 25000 रुपये प्रति माह की योजना के बारे में भी बताया। संचालन डॉ. साघ्वीनन्दन पाण्डेय एवं आभार ज्ञापन डॉ. जशोबन्त डनसना ने किया।

फोटोग्राफी से इतिहास के पन्नों को किया सजीव
राष्ट्रीय सेवा योजना की आदिनाथ इकाई ने कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन  कराया। इसमें विद्यार्थियों ने चौरीचौरा स्मारक, गांवों के धार्मिक स्थल एवं प्राकृतिक दृश्यों के चित्रों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ.संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ.अखिलेश कुमार दूबे  द्वारा किया गया। यह आयोजन  डॉ.विमल दूबे की अध्यक्षता व डॉ.विकास यादव के संयोजन में हुआ।

भारत की परिकल्पना युवाओं के हाथ
राष्ट्रीय सेवा योजना की उदयनाथ इकाई के तत्वावधान में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में युवा दिवस पर विशेष व्याख्यान हुआ। प्रो. सिंह ने कहा कि नए भारत की परिकल्पना को आज के युवा ही साकार कर सकते हैं। व्याख्यान का संयोजन धनंजय पांडेय ने किया। महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा  विभागाध्यक्ष रोहित कुमार श्रीवास्तव की  अध्यक्षता में छात्राओं द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्र्भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सुप्रिया गुप्ता की देखरेख में हुआ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.