स्कूल वैन और बस में सीधी भिड़ंत, तीन छात्रों समेत चार की मौत

बदायूं में दर्दनाक हादसा : स्कूल वैन और बस में सीधी भिड़ंत, तीन छात्रों समेत चार की मौत

स्कूल वैन और बस में सीधी भिड़ंत, तीन छात्रों समेत चार की मौत

Tricity Today | स्कूल वैन और बस में सीधी भिड़ंत

Badaun News : सोमवार की सुबह बदायूं में स्कूल बस और बच्चों को ले जा रही वैन के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन में सवार तीन छात्रों और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 16 अन्य बच्चे घायल गए। घायलों को बदायूं मेडिकल कॉलेज और बदायूं जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन भी बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों की मौत की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है। यह हादसा थाना उसावा क्षेत्र में नवीगंज के पास हुआ।

ऐसे हुआ हादसा 
बदायूं में सड़क हादसे की जानकारी जैसे ही प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिलाधिकारी और एसएसपी भी बदायूं जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने घायल बच्चों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए। बदायूं डीएम मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल की बस और वैन में आमने-सामने की टक्कर सोमवार को हुई। अभी तक वैन ड्राइवर और तीन छात्रों की मौके पर मौत हुई है। मृतकों में वैन चालक गांव लाभारी निवासी ओमेंद्र, हर्षित पुत्र ओमेंद्र निवासी लाभारी, पारुल पुत्र हरवंश निवासी नवीगंज हैं। अभी तीसरे बच्चे की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नए चालक के कारण हादसा
घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल गए थे। जिस वैन और बस में बच्चे सवार थे उन दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें वैन में सवार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन में कुल 20 बच्चे सवार थे। एक घायल बच्चे ने बताया कि बस का ड्राइवर बस नहीं चल रहा था। वह किसी और से बस चलवा रहा था। नया ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था। इस वजह से यह हादसा हुआ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.