Uttar Pradesh News : यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज शनिवार को घोषित होगा। बोर्ड के सचिव की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम दोपहर 2:00 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं, इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम दोपहर बाद 4:00 बजे जारी होगा।
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। दोनों परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट यूपी www.result.nic.in पर देख सकेंगे।
कब से कब तक हुई थी परीक्षाएं
इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल तक कराई गई थी। इस साल 10वीं की परिक्षा में लगभग 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा में लगभग 13,24,200 बालक और 10,86, 835 बालिकाओं ने परिक्षा दी थी।
रोल नंबर ड़ालकर देखें रिजल्ट
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रोल नंबर की मदद से अपने स्कोर चेक कर पाएंगे। दोनों कक्षाओं के लिए करीब 51 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा के दौरान 47 लाख छात्र ही उपस्थित रहे।