प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को लगाया दो लाख रुपये का चूना

यूपी के मुरादाबाद में बेखौफ साइबर ठग : प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को लगाया दो लाख रुपये का चूना

प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को लगाया दो लाख रुपये का चूना

Google Image | symbolic

Moradabad News : साइबर ठगों के जाल से पुलिस अफसर भी नहीं बच पा रहे हैं। पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को साइबर ठगों ने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर धोखाधड़ी
डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में ऐश्वर्या उपाध्याय डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण ले रहीं हैं। उन्होंने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने आनलाइन शापिंग की थी। जिसका सामान भुगतान के बाद भी नहीं आया था। इस मामले में उन्होंने गूगल से नंबर निकालकर कंपनी से बातचीत शुरू की। शिकायत दर्ज कराने पर ओटीपी नंबर की जानकारी मांगी। जिसके बाद 22 सितंबर उनके दो अलग-अलग बैंक खाते से कुल दो लाख रुपये निकाल लिए गए। 

मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई ठगी की जानकारी
डिप्टी एसपी ऐश्वर्या ने बताया कि मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर सेल को सूचना दी। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.