यूपी में 10 IPS समेत 4 वरिष्ठ PPS अधिकारियों के तबादले , जानिए कहां भजे गए बाइक बोट घोटाले की जांच कर रहे ASP

Big Breaking यूपी में 10 IPS समेत 4 वरिष्ठ PPS अधिकारियों के तबादले , जानिए कहां भजे गए बाइक बोट घोटाले की जांच कर रहे ASP

यूपी में 10 IPS समेत 4 वरिष्ठ PPS अधिकारियों के तबादले , जानिए कहां भजे गए बाइक बोट घोटाले की जांच कर रहे ASP

Tricity Today | IPS Transfer

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात प्रदेश में 10 IPS अधिकारियों के तबादले और 4 वरिष्ठ PPS अधिकारियों के तबादले किये हैं। इसमें 9 DIG    स्तर के अधिकारी हैं। खास बात यह है कि नोएडा के चर्चित करोड़ो रुपए के बाइक बोट घोटाले की जांच कर रहे हो EOW मेरठ के ASP रामसुरेश यादव का तबादला पीएसी सीतापुर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आईपीएस अफसरों में विकास कुमार को एसपी सिटी आगरा, आनंद प्रकाश तिवारी को जॉइंट सीपी कानपुर कमिश्नरेट, चंद्र प्रकाश-2  को डीआईजी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल लखनऊ, उपेंद्र कुमार अग्रवाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी रेलवे लखनऊ, जे. रविंदर गौड़ को डीआईजी गोरखपुर रेंज, डॉ प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज, आर के भारद्वाज को डीआईजी  मिर्जापुर रेंज, अखिलेश कुमार को डीआईजी आजमगढ़ रेंज और सुभाष चंद दुबे को जॉइंट सीपी कमिश्नरेट वाराणसी बनाया  गया है।

वहीं 4 सीनियर PPS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसमें नोएडा के चर्चित और करोड़ों रुपये के बाइक बोट घोटाले की जांच कर रही (EOW) Economic Offense Wing के अपर पुलिस अधीक्षक(ASP) राम सुरेश यादव का तबादला 27वीं वाहिनी PAC सीतापुर में उप सेनानायक के पद पर किया गया है। अनित कुमार को एएसपी क्राइम मेरठ, मोहिनी पाठक को एसएसपी यूपी 112 मुख्यालय लखनऊ और राम आर्य को एएसपी बिजनौर बनाया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले काफी समय से बाइक बोट घोटाले की जांच कर रहे राम सुरेश यादव मामले में फरार आरोपियों को पकड़ पाने में असफल साबित हो रहे थे जिसके चलते उन्हें पीएसी में भेजा गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.