Firozabad News (Sachin) : फिरोजाबाद में कर्ज से परेशान एक चूड़ी व्यापारी ने नहर में छलांग लगा दी। आसपास घूम रहे लोगों ने जब उसको देखा, तो शोर मचाया और ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। घटना की सूचना पर व्यापारी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने व्यापारी की काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से व्यापारी को ढूंढने का देर रात तक प्रयास किया, मगर व्यापारी का कोई पता नहीं चला। फिलहाल गोताखोरों की टीम नहर में व्यापारी को तलाश रही है।
कर्जदार बना रहे थे रुपए वापस करने का दबाव
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र स्थित छंगामल वाला बाग गांव में 41 वर्षीय तरुण अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि तरुण अग्रवाल चूड़ी का व्यापार करते थे। व्यापार करते-करते उन पर कुछ लोगों का लगभग 8 लाख रुपए कर्ज हो गया था। अब कर्जदार उन पर रुपए वापस करने का लगातार दबाव बना रहे थे। जिसके कारण तरुण अग्रवाल काफी परेशान चल रहे थे। बताया गया है कि मंगलवार शाम वह गांव के पास से गुजर रही एक नहर के पास घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक नहर में छलांग लगा दी। नहर के आसपास घूम रहे अन्य ग्रामीणों ने जब उन्हें नहर में कूदते देखा, तो शोर मचाया। इसके बाद मौके पर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गए। गांव के स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कूदकर उन्हें तलाश करने का प्रयास किया, मगर कोई सुराग नहीं लगा।
परिवार का हुआ बुरा हाल
घटना की सूचना जब तरुण अग्रवाल के परिवार को लगी तो परिवार भी रोते हुए नहर पर पहुंच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। काफी देर तक तलाश करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस ने आगरा पीएसी के गोताखोरों को बुलाया। देर रात तक गोताखोर कारोबारी को ढूंढते रहे। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के अनुसार गोताखोरों की टीम व्यापारी को तलाश करने में जुटी हुई है। बुधवार को भी नहर में तलाश की जा रही है।