ट्रेन हादसे में चली गई दो बच्चों की जान, रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे फ्री फायर गेम

Kanpur : ट्रेन हादसे में चली गई दो बच्चों की जान, रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे फ्री फायर गेम

ट्रेन हादसे में चली गई दो बच्चों की जान, रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे फ्री फायर गेम

Google Image | Symbolic Photo

Kanpur News : उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी गांव में दो मौसेरे भाइयों की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक आर्यन और अंशु दोनों मोबाइल गेम के आदी थे। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त भी दोनों ईयरफोन लगाकर फ्री फायर गेम खेल रहे थे। उसी दौरान तेजी से आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चकेरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रेलवे ट्रैक पर चला रहे थे मोबाइल
बता दें कि चकेरी गांव निवासी मजदूर रामदेव कुरील का 15 वर्षीय बेटा आर्यन आठवीं का छात्र था। परिवार वालों के मुताबिक, रामदेव की पत्नी की बड़ी बहन भी परिवार के साथ पड़ोस में रहती हैं। पति की मौत के बाद से वह मजदूरी करके अपने बच्चों का जीवन चलाती थी। मृतक अंशू 10वीं का छात्र था। शुक्रवार शाम अंशू और आर्यन शौच करने रेलवे ट्रैक के पास गए थे। वापस आते समय दोनों ट्रैक के बीच से आ रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से  दोनों मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त भी दोनों मोबाइल देखते हुए रेलवे ट्रैक पर आ रहे थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.