यूपी हिंदी संस्थान और महाराणा प्रताप महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन
यूजीसी के पूर्व चेयरमैन एवं सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार प्रो.धीरेंद्र पाल सिंह होंगे मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य प्रो.मजहर आसिफ देंगे बीज वक्तव्य
Gorakhpur : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को लेकर दो दिवसीय (15-16 अक्टूबर) राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ शनिवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसड़ में सुबह दस बजे होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार प्रो.धीरेंद्र पाल सिंह होंगे।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान और महाराणा प्रताप महाविद्यालय के बीएड विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। संगोष्ठी की संयोजक महाराणा प्रताप महाविद्यालय में बीएड विभाग की अध्यक्ष शिप्रा सिंह ने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो आशीष श्रीवास्तव (डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी) और प्रो.रामानंद पांडेय (निदेशक, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस, नई दिल्ली) उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में बीज वक्तव्य प्रो.मजहर आसिफ (राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य एवं आचार्य इतिहास विभाग, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली) देंगे, जबकि आयोजन के उद्देश्यों पर प्रस्ताविकि महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रदीप कुमार राव प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अलग-अलग आयामों पर विद्वान व शोधार्थी मंथन करेंगे।