बागपत के दो छात्र लौटे वापस, परिजनों को देख एयरपोर्ट पर ही रोने लगे

यूक्रेन-रशिया युद्ध : बागपत के दो छात्र लौटे वापस, परिजनों को देख एयरपोर्ट पर ही रोने लगे

बागपत के दो छात्र लौटे वापस, परिजनों को देख एयरपोर्ट पर ही रोने लगे

Tricity Today | परिजनों के साथ बैठा छात्र

Baghpat : युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे असारा गांव के 2 छात्र मंगलवार को रोमानिया होते हुए दिल्ली पहुंचे हैं। मंगलवार की सुबह इनका परिवार इन छात्रों को लेने के लिए दिल्ली रवाना हुआ था। करीब 2 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर इनका विमान पहुंचा। दोनों छात्र आमिर ओर समद से मिलकर माता पिता और भाई बहनों के आंसू छलक गए। 

एमबीबीएस कर रहे थे दोनों छात्र
असारा गांव के मास्टर गयूर के बेटे आमिर और समद यूक्रेन की इवानो यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद ही यहां परिजन लगातार आमीर और समद से संपर्क बनाए हुए थे। आमिर की यूक्रेन से फ्लाइट 25 फरवरी को थी, लेकिन इससे पहले ही रूस के हमलों के कारण नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था। तब से यह दोनों लगातार अपने परिजनों से संपर्क में लगे थे। इवानो यूनिवर्सिटी से पैदल ही छात्र-छात्राएं रोमानिया के लिए रवाना हुए थे, जो रविवार को रोमानिया बार्डर पहुंचे थे।

रात में ही आया था आमिर का फोन
रात में भारतीय एंबेसी के अधिकारियों द्वारा छात्रों को विमान में बोर्डिंग करा दिया गया था, लेकिन विमान कितनी देर बाद उड़ेगा। इसकी जानकारी छात्रों को नहीं दी जा रही थी। पिता मास्टर गयूर ने बताया कि देर रात में उन्हें आमिर का फोन आया उसने बताया था कि वह सुबह इंडिया पहुंच जाएगा। आनन-फानन वह परिवार के साथ सुबह तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली में आमिर की फ्लाइट दोपहर को पहुंची। बेटे से मिलकर सभी के आंसू छलक पड़े। पिता ने बताया कि अभी दिल्ली में ही उन्हें समय लगेगा। अधिकारियों द्वारा कुछ आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई जानी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.