कोरोना की रफ्तार तेज, इन जिलों में सबसे ज्यादा 58 फीसदी सक्रिय मरीज मिले

यूपी: कोरोना की रफ्तार तेज, इन जिलों में सबसे ज्यादा 58 फीसदी सक्रिय मरीज मिले

कोरोना की रफ्तार तेज, इन जिलों में सबसे ज्यादा 58 फीसदी सक्रिय मरीज मिले

Google Image | 5 जिलों में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर और भी भयावह रूप धारण कर चुकी है। लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 13685 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। तो वहीं 72 मरीजों ने इस कारण अपना दम तोड़ा है। जिसमें राजधानी लखनऊ के सबसे ज्यादा 3892 संक्रमित मरीज शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें, तो 21 संक्रमित मरीजों की लखनऊ में मौत हुई है। 

इन 5 जिलों में कोरोना का कहर,58 फीसदी मिले मरीज

उत्तर प्रदेश के सक्रीय मरीजों की बात करें तो कुल 18 हजार 576 हैं। जिसमें से करीब 58 फीसदी मरीज सिर्फ लखनऊ (3892), प्रयागराज(1295) ,वाराणसी(1417) ,कानपुर(716)और गोरखपुर(474) से हैं। लगातार मरीजों के बढ़ने से स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है। जिसके चलते अंतिम संस्कार करने के लिए भी लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। तो वहीं कब्रिस्तानों की बात करें तो वहां भी शव को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। जिस कब्रिस्तान में जहां 1-2 शव जाते थे, कोरोना की वजह से वहां इसका आंकड़ा करीब 20 पहुंच गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.