यूपी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ कल पहुंचेंगे हापुड़

वेस्ट यूपी में कल वकीलों की हड़ताल : यूपी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ कल पहुंचेंगे हापुड़

यूपी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ कल पहुंचेंगे हापुड़

Google Image | symbolic Image

Meerut News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को वक़ील हड़ताल पर रहेंगे। मंगलवार को हापुड़ में वकीलों और पुलिस के बीच हुई मारपीट के बाद यह फ़ैसला लिया गया है। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा और संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में हड़ताल का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़, पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री बुधवार को हापुड़ जाएंगे। वकीलों की ओर से पुलिस के सामने दो मांग रखी गई हैं।

हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवरपाल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि हापुड़ में पुलिस ने वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है। जिसमें कई अधिवक्ता बुरी तरह घायल हुए हैं। अधिवक्ता अपनी जायज़ मांग लेकर पुलिस के पास गए थे। पुलिस ने वकीलों को बुरी तरह पीटा है। जिसके विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में बुधवार को वक़ील हड़ताल पर रहेंगे। सभी ज़िलों की बार एसोसिएशन से वार्ता करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस के सामने दो मांग रखी गई हैं। वकीलों पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया जाए। इन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। हापुड़ बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, बदायूं, रामपुर और बरेली बार एसोसिएशन ने समर्थन का ऐलान किया है। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को वक़ील न्यायिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे। तहसील स्तर तक इस हड़ताल का आह्वान किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी ने कहा, “बुधवार को उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सारे ज़िलों से वक़ील हापुड़ पहुंचेंगे। हम लोग हापुड़ बार एसोसिएशन को समर्थन देंगे। अस्पताल में भर्ती घायल वकीलों से मुलाक़ात करेंगे। हम उत्तर प्रदेश शासन से मांग करते हैं कि इस बर्बर लाठीचार्ज के लिए ज़िम्मेदार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। वकीलों पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस कर्मियों पर एफ़आईआर दर्ज की जाए। अगर दोषी पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वक़ील मिलकर आगे की कार्रवाई पर फ़ैसला लेंगे।”

क्या है पूरा मामला
तीन दिन पहले एक महिला वकील अपने पिता के साथ कार से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह तहसील चौपले के पास पहुंची, पीछे से बाइक पर आ रहे सिपाही की बाइक नियंत्रित होकर कार से टकरा गई। इसी बात को लेकर महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच काफी विवाद हो गया था। मामले में थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने वकील और उसके पिता को लेकर थाने पहुंची। वहां सिपाही ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन ने मंगलवार को पुलिस पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाते हुए तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर जाम को खुलवाया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मेरठ में भी अधिवक्ताओं ने लगाया जाम
हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मेरठ में भी दोपहर को अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर के बाहर बने हनुमान मंदिर के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी अधिवक्ताओं से बात मामला शांत कराया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.