Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड दसवीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड एग्जाम दसवीं क्लास में कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल ने प्रदेश टॉप किया है। दूसरे नंबर पर मुरादाबाद की रहने वाली संस्कृति और तीसरे नंबर पर कानपुर की रहने वाली किरण कुशवाहा है। यह तीनों उत्तर प्रदेश के टॉप 3 बच्चे हैं, जिन्होंने यूपी बोर्ड दसवीं क्लास में पूरे प्रदेश में सबसे अच्छे अंक हासिल किए हैं।
टॉप 10 बच्चों के अंक
प्रिंस पटेल ने उत्तर प्रदेश टॉप किया है। प्रिंस पटेल मूल रूप से कानपुर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने 600 में से 586 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर मुरादाबाद की रहने वाली संस्कृति ठाकुर हैं। उन्होंने 600 में से 585 अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर कानपुर नगर की रहने वाली किरण श्रीवास्तव ने 585 अंक हासिल किए हैं। चौथे नंबर पर कन्नौज के रहने वाले अनिकेत शर्मा ने 600 में से 584 अंक हासिल किए हैं। पांचवें नंबर पर कानपुर नगर की रहने वाली पलक अवस्थी ने 600 में से 583 अंक हासिल किए हैं। छठे नंबर पर प्रयागराज की रहने वाली आस्था सिंह ने 583 अंक हासिल किए हैं। सातवें नंबर पर एकता वर्मा ने 582 अंक हासिल किए हैं। एकता शर्मा सीतापुर की रहने वाली हैं। आठवें नंबर पर अर्थव श्रीवास्तव ने 582, नैंसी ने 582 और प्रियांशी द्विवेदी ने भी 582 अंक हासिल किए हैं। यह उत्तर प्रदेश की टॉप 10 छात्र हैं। जिन्होंने यूपी बोर्ड दसवीं क्लास में सबसे अच्छे नंबर हासिल किए हैं।
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। दोनों परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट यूपी www.result.nic.in पर देख सकेंगे।