तराजू पर मेंढक तौलने जैसी है INDIA की स्थिति : केशव प्रसाद मौर्य

UP News : तराजू पर मेंढक तौलने जैसी है INDIA की स्थिति : केशव प्रसाद मौर्य

तराजू पर मेंढक तौलने जैसी है INDIA की स्थिति : केशव प्रसाद मौर्य

Google Image | केशव प्रसाद मौर्य

Varanasi :  यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आईएनडीआईए यानि इंडिया गठबंधन में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। इंडिया की सभी बैठकों से पहले कोई न कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार पैदा हो जाता है। उनके दावेदारों की स्थिति तराजू पर मेंढक तौलने जैसी है।

अखिलेश के पेट में पता नहीं क्यों दर्द हो रहा है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। घोसी उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटें जीतेगी। आजम खान के यहां छापे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर उन्होंने कहा कि जिसके यहां कुछ भी गड़बड़ मिलेगा, वहां जांच एजेंसियां छापेमारी करेंगी। इसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। अखिलेश के पेट में पता नहीं क्यों दर्द हो रहा है।

अफसरों और पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
सनातन धर्म पर हमले को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी चाल कभी भी सफल नहीं होगी। सनातन धर्म पर बहुत लोगों ने हमले किए और चले गए। केशव प्रसाद मौर्य काशी प्रवास के दौरान भाजपा पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे और किसी विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.