कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों को हटाया, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुलेंगे

यूपी सरकार का बड़ा फैसला : कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों को हटाया, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुलेंगे

कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों को हटाया, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुलेंगे

Google Image | वाटर पार्क

Lucknow : यूपी में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी के चलते अब पूर्व की भांति आम जीवन सुचारू ढंग से चलने लगा है। वहीं होली से पहले उत्तर प्रदेश शासन संक्रमण की वजह से लगे प्रतिबंधों में बुधवार राहत दी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क,आंगनबाड़ी केंद्र और शादी समारोह स्थल को पूरी क्षमता साथ संचालित किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजन कराए जाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता रहेगी।

कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
शादी समारोह को लेकर गृहविभाग ने खास निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शादी समारोह और अन्‍य आयोजनों में बंद स्‍थानों एवं खुले स्‍थानों में मास्‍क की अनिवार्यता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्‍य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। साथ ही अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। इस आदेश को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों समेत अलग-अलग स्तर पर कई अधिकारियों को जारी किया गया है।

गर्मी में लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चलने लगी हैं। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। उस दौरान भी सरकार द्वारा कई तरह की पाबंधियां लागू थी। इसके बाद बीते 21 फरवरी को नाइट कर्फ्यू खत्म किया था। बता दें कि गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क में बड़ी तादाद में लोग जाते हैं। सरकार के फैसले से ऐसे लोगों को राहत मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.