दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चोरी कर हो जाते थे फरार, पुलिस ने छह को गिया गिरफ्तार

क्राइमः दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चोरी कर हो जाते थे फरार, पुलिस ने छह को गिया गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चोरी कर हो जाते थे फरार, पुलिस ने छह को गिया गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफास किया है। इन तस्करों के कब्जे से चोरी की सात कारें और 14 इंजन बरामद किया गया है। ये चोर बहुत ही साफगोई से वारदात को अंजाम देते थे और उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में छिप जाते थे।

मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली और अपराध शाखा पुलिस की एक टीम ने छापा मारकर चोरी के वाहन और ऑटोमोबॉइल उपकरण जब्त किया है। ये गिरोह लम्बे समय से दिल्ली-एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हरिद्वार, गुरुग्राम और फरीदाबाद से वाहन चोरी किया करते थे। बाद में चोरी की गाड़ियों और सामान को लाकर उत्तर प्रदेश में बेच देते थे। पुलिन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.