Lucknow News : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 परीक्षा का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा का पर्चा लीक होने की वजह से स्थगित कर दी गई थी। प्रदेश सरकार ने दोबारा एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही थी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 के बीच होगी। दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाा होगी। टीईटी परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए फिर से नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
28 नवम्बर को पर्चा लीक हुआ था
आपको बता दें कि 28 नवम्बर को पर्चा लीक होने के चलते यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यूपी टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फिर से जारी होंगे। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर लोड करने की तिथि 12 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। टीईटी परीक्षा में शामिल होने लिए नए एडमिट कार्ड दिखाने पर ही परीक्षा सेंटर में एंट्री मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है।
25 फरवरी को होंगे परिणाम घोषित
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर 27 जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों से इस पर ऑनलाइन आपत्तियां 1 फरवरी 2022 तक ली जाएगी। ऑनलाइन प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि 23 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार संशोधित उत्तर कुंजी 23 फरवरी 2022 को वेबसाइट पर दिया जाएगा। बाद में संशोधित उत्तरमाला के अनुसार मूल्यांकन कराके 25 फरवरी 2022 को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा