पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों को जल्द मिलेंगी बिजली की बेहतर आपूर्ति, करोड़ों की लागत से बन रहा विद्युत उपकेंद्र

अच्छी खबर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों को जल्द मिलेंगी बिजली की बेहतर आपूर्ति, करोड़ों की लागत से बन रहा विद्युत उपकेंद्र

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों को जल्द मिलेंगी बिजली की बेहतर आपूर्ति, करोड़ों की लागत से बन रहा विद्युत उपकेंद्र

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ ने शामली में बन रहा विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया

Western Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद शामली के भ्रमण के अवसर पर 739.44 करोड़ रुपय की लागत के 400, 220 और 132 केवी विद्युत उपकेंद्र बन्ती खेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम 220 केवी जीआईएस हॉल का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि एआईएस सब स्टेशन की तुलना में जीआईएस लगभग 50 से 60 प्रतिशत जगह लेता है। यह जानकारी भी दी गयी कि इस सब स्टेशन का निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में स्विचयार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारियों से उनकी शिक्षा और कार्य अवधि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मेरठ मण्डल के जनपदों के उपकेन्द्रों को भी आपूर्ति देगा
ज्ञातव्य है कि इस उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण के पश्चात् सहारनपुर मण्डल के सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर जनपद के 220/132 केवी उपकेन्द्रों व मेरठ मण्डल के मेरठ और बागपत जनपद के उपकेन्द्रों की अतिभारिता को कम करने के साथ ही भविष्य की विद्युत आपूर्ति की मांग को पूर्ण करते हुए गुणात्मक विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। परियोजना के पूर्ण हो जाने पर जनपद शामली अपने सीमावर्ती जनपदों के साथ-साथ मेरठ मण्डल के जनपदों के उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति करने वाला जनपद होगा।

परियोजना में ये कार्य सम्मिलित
निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि उपकेन्द्र की क्षमता 2ग्500 एमवीए, 400/220 केवी $2ग्200 एमवीए, 220/132 केवी के साथ ही 125 एनवीएआर का बस रिएक्टर और 2ग्50 एमवीएआर के लाइन रिएक्टर है। उपकेन्द्र से सम्बन्धित 400 केवी शामली-अलीगढ़ (235 किमी), 220 केवी शामली-नानौता लीलो या 400 केवी शामली (8 किमी), 132 केवी जलालपुर-थानाभवन लीलो/400 केवी शामली (5 किमी),132 बुढाना-खरड लीलो /400 केवी शामली (16 किमी) व 132 केवी कनियान-शामली (400 केवी लाईन) और सम्बन्धित बे का कार्य भी परियोजना में सम्मिलित हैं।

इन उपकेन्द्रों पर समाप्त हो जाएगी निर्भरता 
वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित 400 केवी विद्युत उपकेन्द्र, (3ग्315 एमवीए, 400/220 केवी $1ग्500 एमवीए, 400/220 केवी) व 400 केवी सहारनपुर पीजीसीआईएल और बागपत पीजीसीआईएल विद्युत उपकेन्द्रों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण के पश्चात् पीजीसीआईएल के विद्युत उपकेन्द्रों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। 

विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में मिलेगा लाभ
वर्तमान में 220 केवी शामली-नानौता लीलो/400 केवी शामली लाईन के माध्यम से 2ग्200 एमवीए और 220/132 केवी परिवर्तको का ऊर्जीकरण जनवरी, 2022 में किया जा चुका है। साथ ही 400 केवी विद्युत उपकेन्द्र शामली से पोषित सभी 132 केवी लाइनों का ऊर्जीकरण कर 132 केवी जलालपुर (बनत), थानाभवन, खरड, बुढाना और कनियान विद्युत उपकेन्द्रों को विद्युत आपूर्ति कर क्षेत्र की जनता को विद्युत आपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है।

ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना संजय प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.