अपराधी को पकड़ने आई बागपत पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

बड़ी खबर : अपराधी को पकड़ने आई बागपत पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

अपराधी को पकड़ने आई बागपत पुलिस पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

Social Media | वीडियो वायरल

Bagpat News : बागपत में पुलिस के एक वायरल वीडियो ने हड़कम्प मचा गया है। वायरल वीडियो में खुद को किसान बता रहें शख्स और कुछ ग्रामीणों ने बागपत कोतवाल की वर्दी और सिपाही की गिरेबान पर हाथ डाला हुआ है। पुलिसकर्मी खुद अपनी जान बचाते हुए खेतों की ओर भागते हुए नज़र आ रहे है। तो वही खुद को किसान बता रहा शख्स फ़र्ज़ी एनकाउंटर किए जाने की बात कह रहा है। 

पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो कई दिनों पुराना है जो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर बागपत तपेश्वर सागर उर उनकी पुलिस टीम कुछ दिनों पहले बिहारीपुर गांव में पहुँची थी। पुलिस गांव में ग्राम प्रधान देवप्रिय के भतीजे प्रियव्रत को अरेस्ट करने के लिए गयी थी। आरोपित प्रियव्रत पर धारा 302 के तहत सहारनपुर के एक अनुसूचित जाति के युवक की गैर इरादतन हत्या किए जाने का मुदकमा दर्ज था।

पुलिस के साथ की अभद्रता
जैसे ही पुलिस सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने गांव के जंगल में गयी तो वहां मौजूद आरोपित और कुछ ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। पुलिस के साथ अभद्रता करनी शूरु कर दी। यहां तक की वायरल वीडियो के आधार पर एक ग्रामीण ने तो बागपत कोतवाल की वर्दी और एक सिपाही की गिरेबान पर भी हाथ डाल दिया। फ़र्ज़ी एनकाउंटर किए जाने की बात कहें कर शोर मचा दिया।  पुलिस ने बचाई भागकर जान
वायरल वीडियो का वहां मौजूद युवक ने फ़ोन पर ही लाइव वीडियो  बनना शुरू कर दिया और किसी बाहर के व्यक्ति को भी फोन करके तत्काल खेत मे आने की बात कही। ग्रामीणों ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन्हें गालियां भी दी। मामला बढ़ता और खुद को घिरा देख पुलिसकर्मियों ने वहां से भागने का प्रयास किया। जैसे तैसे कोतवाल बागपत और उनकी पुलिस टीम खेतों की ओर दौड़ी और भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने वहां अन्य पुलिस बल को फोन करके बुलाया और वहां से बच निकले। 

आरोपी की तलाश जारी
जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वही इस मामले में इंस्पेक्टर बागपत तपेश्वर सागर ने बताया है कि पुलिस से अभद्रता किये जाने के आरोप में एक आरोपी ओमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.