एक सुर में कहा- गांव के बाहर हो कचरा घर

हापुड़ में डंपिंग ग्राउंड को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायत : एक सुर में कहा- गांव के बाहर हो कचरा घर

एक सुर में कहा- गांव के बाहर हो कचरा घर

Tricity Today | पंचायत

Hapur : जनपद हापुड़ के गांव उपेड़ा में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड (कचरा घर) का ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गांव में पंचायत करके विरोध जताया।वक्ताओं ने कहा कि सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट को गांव से अलग जंगल में बनाया जाए, जिससे गांव के हवा दूषित ना हो, क्षेत्र में स्कूल, बारात घर, होटल और आबादी है। जिसको लेकर आज भाकियू की अगुवाई में एक पंचायत आयोजित हुई।

गंदगी और दूषित हवा
दरअसल, गांव उपेड़ा में डंपिंग ग्राउंड (कचरा घर) बनाया जा रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और इसी को लेकर आज एक पंचायत का आयोजन हुआ। इस पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि इस डंपिंग ग्राउंड को गांव से बाहर के जंगल में बनाया जाए ताकि गंदगी और दूषित हवा से ग्रामीण बच सकें।

यह लोग रहे मौजूद
भाकियू की पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष बबली सिंह , मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह चौहान उर्फ गुजराल साहब, युवा मंडल महासचिव सेवाराम चौहान, युवा मंडल संगठन मंत्री सुभाष चौहान, तहसील अध्यक्ष हापुड़ राजकुमार त्यागी, जिला उपाध्यक्ष हरीश त्यागी, मुन्ना नंबरदार, ग्राम प्रधान उपेड़ा, अमरपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.