नई सुविधाओं के साथ ले सकेंगे आनंद, 15 नवंबर से शुरू होगी शीतकालीन जंगल सफारी

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज : नई सुविधाओं के साथ ले सकेंगे आनंद, 15 नवंबर से शुरू होगी शीतकालीन जंगल सफारी

नई सुविधाओं के साथ ले सकेंगे आनंद, 15 नवंबर से शुरू होगी शीतकालीन जंगल सफारी

Google Image | Symbloic Image

Bijnor News : अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में पिछले वर्ष से जंगल सफारी शुरू की गई है। जिसके बाद से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बरसात के कारण फिलहाल यह बंद है, शीतकालीन जंगल सफारी आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस बार वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाएं की व्यवस्था की जा रही हैं, जिससे शीतकालीन जंगल सफारी का पर्यटक नई सुविधाओं के साथ सफारी का आनंद उठा सकेंगे।

पिछले साल विदेशी पर्यटक भी पहुंचे
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में पिछले वर्ष जंगल सफारी शुरू होने से यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। धीरे-धीरे अमानगढ़ की जंगल सफारी अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध हो रही है। पिछले वर्ष विदेशी पर्यटक भी यहां आए थे। यहां लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब वन विभाग पर्यटकों के लिए सुविधाओं और केहरीपुर जंगल स्थित कैंप कार्यालय के सुंदरीकरण का कार्य करा रहा है। जिससे यहां आने वाले पर्यटक इस शीतकालीन जंगल सफारी में नई सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। 

कैफेटेरिया सहित सुरक्षा का भी पूरा ध्यान 
वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि लगातार बढ़ रही अमानगढ़ रेंज की लोकप्रियता को देखते हुए अब विभाग द्वारा इसे विकसित किया जा रहा है। रेंज के केहरीपुर जंगल स्थित कैंप कार्यालय परिसर में पर्यटकों के लिए बांस का कैफेटेरिया और फर्नीचर लगाया जा रहा है। परिसर के चारों ओर 5 फीट ऊंची एवं 400 मीटर लंबी चारदीवारी बनाई जा रही है। साथ ही एक आकर्षक प्रवेश द्वार और एक निकासी द्वार भी बनाया जा रहा है। साथ ही दोनों द्वारों पर दो वॉच हट भी बनाए जा रहे हैं जहां दो सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए सौर ऊर्जा लाइटें और शौचालयों के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.