बागपत, गोंडा, अयोध्या और हरदोई में 5 नगर पालिकाओं का हुआ विस्तार, 58 गांव शहरों में शामिल

योगी आदित्यनाथ ने 5 शहरों को दिया बड़ा तोहफा : बागपत, गोंडा, अयोध्या और हरदोई में 5 नगर पालिकाओं का हुआ विस्तार, 58 गांव शहरों में शामिल

बागपत, गोंडा, अयोध्या और हरदोई में 5 नगर पालिकाओं का हुआ विस्तार, 58 गांव शहरों में शामिल

Google Image | योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh News : शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। योगी सरकार ने 5 शहरों को बड़ा फायदा दिया है। इन नगर पालिका परिषदों का सीमा विस्तार कर दिया गया है। इनमें बागपत, गोंडा, अयोध्या और हरदोई जिलों की नगर पालिकाएं शामिल हैं। राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बागपत जिले की बड़ौत और बागपत नगर पालिका, गोंडा जिले की करनैलगंज नगर पालिका परिषद, अयोध्या जिले की रुदौली नगर पालिका परिषद और हरदोई जिले की शाहाबाद नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार किया गया है। इन नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार करने के लिए नगर विकास विभाग ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थे। अब 58 गांव शहरों में शामिल हो गए हैं।

बागपत और बड़ौत में शामिल हुए ये गांव
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बागपत जिले की बड़ौत नगर पालिका परिषद में 4 गांव पट्टी मेहर, पट्टी चौधरान, पट्टी मीरापुर और पट्टी बाजिदपुर को बड़ौत नगर पालिका का हिस्सा बना दिया गया है। इसी तरह बागपत नगर पालिका में भी 4 गांवों को जोड़ा गया है। इसमें सिसाना बांगर, खंडवरी बांगर, बागपत बांगर, पाली और निवाड़ा बांगर शामिल हैं। इस तरह जिले के 8 गांव इन दोनों शहरी क्षेत्रों का हिस्सा बन गए हैं।

गोंडा जिले की करनैलगंज नगर पालिका में 7 गांवों को शामिल किया गया है। इनमें करनैलगंज ग्रामीण, कादीपुर, करुवा, कुम्हगढ़ी, सकरोरा ग्रामीण, पिपरी और नारायणपुर मांझा गांव शामिल हैं। अयोध्या जिले की रुदौली नगर पालिका में 25 गांवों को शामिल किया गया है। यह गांव टीकर, सेहलमऊ, खतीरपुर, चितईपुर, सुलेमपुर, कादिरपुर, लखनीपुर, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर आंशिक, सरायपीर, जहानपुर, खेरनपुर, जसमड, जलालपुर, करीमपुर, सराय हामिद, परसोली, मिर्जापुर, मानापुर, भौली आंशिक, माहमिदपुर, खुसका, नवाजपुर, गोगावा और शाहपुर शामिल हैं।

राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले में शाहाबाद नगर पालिका परिषद का भी विस्तार कर दिया गया है। इस नगर पालिका परिषद के चारों ओर स्थित 17 गांवों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है। यह गांव उधरनपुर, जटपुरा, भूड़ा, नगला गणेश, मिश्रीपुर, सिकंदरपुर कल्लू, दौलतपुर गंगादास, ककराही बाहर, नगला कल्लू, गढ़ी चांद खान, नगला लोथू, दौलतियापुर, मंगलीपुर, लालपुर, शाहाबाद देहात, मणिकापुर, बमियारी और बबराही गांव शामिल किए गए हैं। राज्य सरकार का कहना है कि इस सीमा विस्तार से आम आदमी को व्यवसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, यातायात, सफाई और अन्य नागरिक सुविधाओं का बड़ा लाभ मिलेगा। इन गांवों के निवासियों की जीवन शैली में आमूलचूल बदलाव देखने के लिए मिलेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.