उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। उसके बावजूद भी योगी आदित्यनाथ के मॉडल ने कोरोना संक्रमण पर जिस तरीके से काबू पाया है। अभी तक देश में कोई भी ऐसा राज्य नहीं है। पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 600 से भी कम है। जिसका कारण यह है कि योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के प्रति इतने जागरूक थे कि शायद ही भारत का कोई भी मुख्यमंत्री होगा।
सुबह 7:00 बजे पहली बैठक
बताया जा रहा है कि कोविड-19 की दूसरी लड़ाई के दौरान योगी आदित्यनाथ की सुबह 7:00 बजे पहली बैठक होती थी। जिसमें पूरे दिन के बारे में चर्चा होती थी कि आखिर कैसे कोरोना वायरस निपटा जाएगा। योगी आदित्यनाथ लगातार सभी जिले के कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थे। जिसकी वजह से ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी तेजी से काबू पाया गया।
कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में गाजियाबाद ने बनाया नया रिकॉर्ड
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद अब योगी आदित्यनाथ प्रदेश में हर एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिला एक ऐसा जिला है, जहां पर पूरे देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाने पर रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने खुद कॉल करके गाजियाबाद के डीएम और सीएमओ को बधाई भी दी। गाजियाबाद जिले में एक दिन में सर्वाधिक 78,000 से ज्यादा लोगों के कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद गाजियाबाद ने पूरे देश में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
प्रदेश के 11 जनपद हुए कोरोना मुक्त
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, महोबा, पीलीभीत, प्रतापगढ़ और सीतापुर कोरोना मुक्त हो गए है। 10 से ज्यादा ऐसे जिले है। जिनमें कोरोना के मामले कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएंगे। अब योगी सरकार कोरोना की तीसरी लहर से पहले अपनी पूरी तैयारी में लग गई है।