योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम का किया निरीक्षण, कहा- नहीं होना चाहिए प्लास्टिक का प्रयोग

उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम का किया निरीक्षण, कहा- नहीं होना चाहिए प्लास्टिक का प्रयोग

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम का किया निरीक्षण, कहा- नहीं होना चाहिए प्लास्टिक का प्रयोग

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ ने किया निरक्षण

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री के आगामी 07 जुलाई को वाराणसी में भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की माइक्रो लेवेल प्लानिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले मुलाकात करने वालो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, किंतु प्लास्टिक की बोतल आदि के उपयोग को रोका जाए।

अर्दली बाजार स्थित इन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के दिए आदेश 
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने और डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़ी प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने प्रमुख सड़कों के साथ-साथ पूरे शहर की अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था कराए जाने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होंने अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर और डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि स्थलों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के आदेश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने आदि की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था रखे जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री की वाराणसी की यह पहली यात्रा है, जो पूरी तरह भव्य और ऐतिहासिक होनी चाहिए।

काशी विश्वनाथ मंदिर में किया विधिवत दर्शन-पूजन 
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के उद्घाटन के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन और जनसभा कार्यक्रम स्थल के सम्बन्ध में निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-आदेश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।

निरीक्षण के दौरान यह लोग रहे उपस्थित 
निरीक्षण के दौरान पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, स्टाम्प और न्यायालय शुल्क और पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.