यूपी वालों के लिए जरूरी खबर, योगी आदित्यनाथ इन दोनों को फ्री में देंगे जमीन

Important News : यूपी वालों के लिए जरूरी खबर, योगी आदित्यनाथ इन दोनों को फ्री में देंगे जमीन

यूपी वालों के लिए जरूरी खबर, योगी आदित्यनाथ इन दोनों को फ्री में देंगे जमीन

Google Image | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में नए राजमार्गों और ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना के लिए राज्य सरकार सरकारी भूमि मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इस बैठक के दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद थे।

75 जिलों के बस स्टेशनों का पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी बस स्टेशनों के नवनिर्माण में एनएचएआई का सहयोग लेना चाहती है। चरणबद्ध रूप से सभी 75 जिलों के बस स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री की बात पर सहमति जताते हुए प्रथम चरण में 25 बस स्टेशनों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी की तर्ज पर गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, बुंदेलखंड और सोनभद्र में रोप-वे निर्माण परियोजना की भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने सभी जरूरी सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। कुंभ 2025 से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा के दौरान प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या राज्य राजमार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति दी।

तरक्की को नई उड़ान
राष्ट्रीय राजमार्ग 24-बी के रायबरेली-प्रयागराज सेक्शन में अत्यधिक ट्रैफिक व धार्मिक पर्यटन क्षेत्र होने के कारण आगामी कुंभ से पूर्व इसके चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक परीक्षण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के लिए रिंगरोड-बाइपास मार्ग की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री ने  विचार करने का आश्वासन दिया। सीएम ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी, वाराणसी-कोलकाता तथा गोरखपुर-बरेली कॉरिडोर को भारत माला परियोजना-2 में शामिल किया जाना प्रदेश की तरक्की को नई उड़ान देने वाला होगा। 

फोरलेन की कनेक्टिविटी मिलेगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग, सीतापुर-लखीमपुर-गौरीफंटा मार्ग, टूंडला-एटा-कासगंज राज्यमार्ग, चंदौसी-मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राज्यमार्ग, नैमिषारण्य-गोला गोकर्णनाथ-माता पूर्णागिरि-शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद सहित विभिन्न मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव भी रखा गया। इससे पहले भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी 2022) के 81वें अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में आप जहां से भी प्रवेश करेंगे, आपको फोरलेन की कनेक्टिविटी मिलेगी। वह पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण बदलावों की चर्चा कर रहे थे।

लकीर का फकीर न बनें जनता
मुख्यमंत्री ने तकनीकी विशेषज्ञों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा समाज भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने वाला है, मगर तकनीक की बात आते ही अक्सर हम पश्चिमी देशों की ओर देखने लगते हैं। हमें इस पर मंथन करना चाहिए। हमारे तकनीकी विशेषज्ञ कभी-कभी लकीर के फकीर बने रहते हैं। हमें नए सिरे से सोचने और नई परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने के लिए तैयार होना होगा।

रोड सेफ्टी पर विशेष ध्यान दें इंजीनियर 
सड़क सुरक्षा के विषय में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत इंजीनियरिंग के कारण हर साल बहुत से लोगों की जान चली जाती है। मुख्यमंत्री ने इंजीनियर को रोड सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान यूपी के अंदर लगभग 23600 मौतें हुई हैं, लेकिन अगर सड़क दुर्घटनाओं की बात करें तो हर साल 20 हजार मौतें हो रही हैं। ये मौतें हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं। अगले तीन दिन तक चलने वाले इंडियन रोड कांग्रेस के इस अधिवेशन में आप सभी तकनीकी विशेषज्ञ इस बात पर मंथन करें कि कैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम रोड एक्सिडेंट को कम कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.