Sitapur: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही सूबे में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के नए रिकॉर्ड कायम हो गए हैं। रविवार को सीतापुर में गैंगेस्टर एक्ट के तहत तीन अपराधियों की तकरीबन 75 करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई। प्रशासन ने कुर्की के लिए जरुरी कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी कर ली थी। कुर्की से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के पश्चात रविवार को प्रशासन ने इस पर अमल करते हुए कुर्की की।
सीतापुर प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीतापुर पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले तीन बदमाशों मुजीब, हसीन उर्फ एकलाख और अहमद हुसैन उर्फ छन्नू, निवासी मोहल्ला बट्सगंज, थाना कोतवाली नगर सीतापुर पर कार्रवाई की। पुलिस ने इन तीनों की अवैध रूप से अर्जित की गयी तकरीबव 75 रुपये की चल/अचल सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर लिया। पुलिस अब इनकी दूसरी संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है। साथ ही दूसरे अपराधियों की अवैध संपत्तियों की जानकारी खंगाली जा रही है।