योगी सरकार लगाएगी आतंक पर लगाम, जम्मू-कश्मीर से 26 आतंकी आगरा सेंट्रल जेल भेजे गए

BIG NEWS : योगी सरकार लगाएगी आतंक पर लगाम, जम्मू-कश्मीर से 26 आतंकी आगरा सेंट्रल जेल भेजे गए

योगी सरकार लगाएगी आतंक पर लगाम, जम्मू-कश्मीर से 26 आतंकी आगरा सेंट्रल जेल भेजे गए

Tricity Today | Yogi Adityanath

Uttar Pradesh News : जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का संचालन करने और घटनाओं में शामिल रहने वाले 26 बंदियों को गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया है। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान इन 26 आतंकियों को लेकर आगरा पहुंचा है। अब इन सभी आतंकियों को आगरा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इनकी आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाएगी।

जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग जिलों में बंद थे सारे आतंकी
आगरा सेंट्रल जेल भेजे गए यह 26 आतंकवादी जम्मू और कश्मीर की अलग-अलग जेलों में बंद थे। इन्हें जिला जेल बारामुला, श्रीनगर सेंट्रल जेल, कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट जेल, जम्मू की कोटभवाल सेंट्रल जेल, पुंछ डिस्ट्रिक्ट जेल और राजौरी डिस्ट्रिक्ट जेल से उत्तर प्रदेश भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी को जम्मू-कश्मीर लोक सुरक्षा अधिनियम-1978 के तहत बंदी बनाकर रखा गया है। यह सारे लोग राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और संचालन करने के आरोपी हैं।

धारा-370 हटाने के दौरान भी उत्तर प्रदेश आए थे बंदी
जब केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाई थी तो उस वक्त उपद्रव करने वाले आरोपियों को भी लोक सुरक्षा अधिनियम-1978 के तहत डिटेन किया गया था। उस वक्त भी जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में वायुसेना के विशेष विमानों से बंदियों को उत्तर प्रदेश लाया गया था। तब उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद, बरेली और आगरा जेलों में उन बंदियों को रखा गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.