मेरठ में योगी भीतर बैठक कर रहे थे, बाहर अनु त्यागी सुना रही थीं आपबीती, पुलिस ने छीना माइक

Shrikant Tyagi Issue : मेरठ में योगी भीतर बैठक कर रहे थे, बाहर अनु त्यागी सुना रही थीं आपबीती, पुलिस ने छीना माइक

मेरठ में योगी भीतर बैठक कर रहे थे, बाहर अनु त्यागी सुना रही थीं आपबीती, पुलिस ने छीना माइक

Tricity Today | अनु त्यागी

Meerut News : नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण (Shrikant Tyagi Issue) को लेकर मेरठ में कमिश्नरी के सामने त्यागी समाज का धरना चल रहा है। शुक्रवार को इस धरने का दूसरा दिन रहा। गुरुवार को त्यागी समाज ने ऐलान किया था कि मेरठ आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को यह लोग सीएम से मिलने की मांग पर अड़े रहे। मुख्यमंत्री दोपहर में कमिश्नरी पहुंचे तो पुलिस ने धरने पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज बंद करवा दी। सीएम कमिश्नरी सभागार में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। बाहर पार्क में त्यागी समाज के लोग भाजपा के विरोध में नारे लगा रहे थे। पुलिस-प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले को कमिश्नरी के मुख्य द्वार की बजाय दूसरे गेट से निकाल दिया। इस दौरान श्रीकांत की पत्नी अन्नू त्यागी ने आपबीती सुना रही थीं। अनु ने सीएम से मुलाकात करवाने की अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

मेरठ में मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में चल रहा धरना 
श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर कमिश्नरी पार्क में भाकियू नेता मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में गुरुवार से त्यागी समाज का धरना शुरू हुआ। सीएम के दौरे को देखते हुए गुरुवार की देर रात तक अधिकारी धरना समाप्त करवाने के लिए मान-मनौवल में लगे रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दरअसल, सीएम को कमिश्नरी में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी। मेरठ पुलिस रातभर धरने पर डटी रही। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने धरनास्थल और कमिश्नरी गेट के बीच गाड़ियों की कतार लगा दी। अफसरों ने धरने को छुपाने की कोशिश की।

पुलिस अफसर ने अनु त्‍यागी से माइक छीना
मुख्यमंत्री कमिश्नरी पहुंचे। प्रवेश करते ही पुलिस ने लाउडस्पीकर के तार हटा दिए। जिससे आवाज मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच सके। इसके बावजूद धरने पर भाषण और नारेबाजी जारी रही। इस दौरान श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने आपबीती सुनाई। वह भावुक हो गईं। अनु ने सीएम योगी से मुलाकात करवाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और माइक छीन लिया। 

त्यागी समाज के लोगों को मोदीपुरम में रोका
मुजफ्फरनगर से धरना-प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे त्यागी समाज के लोगों को पुलिस ने मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास रोक दिया। दीपक त्यागी उर्फ बाबी त्यागी के नेतृत्व में लोग मेरठ आ रहे थे। इसके बाद यह लोग मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे धरना देकर बैठ गए। फिर कुछ समय बाद दीपक त्यागी अपने साथियों के साथ पैदल ही धरने पर पहुंचे।

निशाने पर रहे महेश शर्मा और राजेंद्र अग्रवाल
धरने पर मेरठ-हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। त्यागी समाज के लोगों ने कहा, "दोनों को सांसद बनाने में हमारे समाज का अहम योगदान है।" धरने पर बैठे लोग एमएलसी अश्विनी त्यागी से खफा दिखे। उनका कहना है कि अश्विनी अपनी सरकार में त्यागी समाज का पक्ष नहीं रख पा रहे हैं। अनु त्यागी ने मांग उठाई कि डॉ.महेश शर्मा के अस्पताल में निर्माण की जांच होनी चाहिए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.