युवक ने ट्रैक्टर से जोत दिया स्कूल के खेल का मैदान, छात्राओं ने की थी शिकायत

Amroha News : युवक ने ट्रैक्टर से जोत दिया स्कूल के खेल का मैदान, छात्राओं ने की थी शिकायत

युवक ने ट्रैक्टर से जोत दिया स्कूल के खेल का मैदान, छात्राओं ने की थी शिकायत

Google Image | symbolic

Amroha News : स्कूल के मैदान में अभ्यास कर रही खिलाड़ी छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक का विरोध किया तो उसने ट्रैक्टर से खेल का मैदान ही जोत दिया। स्कूल प्रबंधक ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला
यह मामला थाना व गांव रजबपुर का है। यहां नेहरू स्मारक इंटर कालेज है। गांव शहबाजपुर निवासी सुधीर कुमार कालेज के प्रबंधक हैं। कालेज में खेल का बड़ा मैदान है। यहां छात्राएं व अन्य छात्र प्रतिदिन विभिन्न खेलों का अभ्यास करते हैं। 23 सितंबर की शाम को छात्राएं यहां अभ्यास कर रही थीं। आरोप है कि उसी समय गांव फरीदपुर निवासी अजय उर्फ गोलू वहां पहुंचा तथा छात्राओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने लगा। 

शिकायत पर भड़का गोलू
छात्राओं ने इस अजय उर्फ गोलू की शिकायत प्रबंधक सुधीर कुमार से की। प्रबंधक ने गोलू को वहां से भगा दिया। आरोप है कि उसी दिन सूरज ढलने के बाद अजय उर्फ गोलू ट्रैक्टर व हैरो लेकर वहां पहुंच गया तथा खेल का मैदान जोत दिया। रविवार सुबह इसकी जानकारी हुई। थानाध्यक्ष रमेश सहरावत ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.