प्यासे कुत्ते को पुलिसवाले ने हैंडपंप चलाकर पिलाया पानी, IPS अफसर ने फोटो शेयर की

वाराणसी : प्यासे कुत्ते को पुलिसवाले ने हैंडपंप चलाकर पिलाया पानी, IPS अफसर ने फोटो शेयर की

प्यासे कुत्ते को पुलिसवाले ने हैंडपंप चलाकर पिलाया पानी, IPS अफसर ने फोटो शेयर की

Social Media | प्यासे कुत्ते को पुलिसवाले ने हैंडपंप चलाकर पिलाया पानी,

उत्तर प्रदेश मे कोरोना के बीच एक बहुत अच्छी खबर ने लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला दिया जब सोशल मीड‍िया पर वाराणसी के एक पुलिसकर्मी की तस्‍वीर वायरल हो गई है। इस तस्‍वीर को लेकर लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  यह पुलिसकर्मी खुद हैंडपंप चलाकर एक प्‍यासे कुत्ते को पानी पिला रहा है। इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह पुलिसवाले का फैन हो गया है। लोगों का कहना है कि इस फोटो से सीख म‍िलती है कि इंसान हो या फिर जानवर हमें हमेशा उसकी मदद करनी चाहिए।

आईपीएस ऑफ‍िसर सुकीर्ति माधव मिश्रा ने अपने ट्विटर पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा अगर कोई कुत्तों से प्यार करता है तो वह अच्छा आदमी है। अगर कोई कुत्ता किसी आदमी से प्यार करता है तो वह अच्छा इंसान है। यह फोटो वायरल हो गई है। इस तस्वीर को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और करीब ढाई हजार से अधि‍क रीट्वीट भी किए। एक यूजर ने लिखा जहां का पत्थर भी पारस है। ऐसा यह शहर बनारस है हर हर महादेव  किसी भी रूप में महादेव कब किसकी परीक्षा ले-लें कुछ पता नहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा काशी विश्वनाथ के मनुष्य रूपी दूत उनकी बनाई अन्य आत्मा की प्यास बुझाते हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.