यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही वाणिज्य कर की टीम को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

दुःखदः यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही वाणिज्य कर की टीम को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग कर रही वाणिज्य कर की टीम को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

Tricity Today | यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से जेवर की तरफ आते हुए जनपद मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में बुधवार रात चेकिंग कर रही वाणिज्य कर की टीम को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या 60 पर आगरा से नोएडा की तरफ आने पर बुधवार रात वाणिज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर(SIB) मथुरा मनोज त्रिपाठी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 85 CT  2493 का चालक सड़क किनारे खड़ी टीम को कुचल दिया। हादसे में  जॉइंट कमिश्नर (SIB) मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर विनय गुप्ता, सीटीओ वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल किशोर कुमार शुक्ला, ड्राइवर विजय यादव, चपरासी  विनोद कुमार और अनिल रावत गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान वाणिज्य कर अधिकारी वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल  किशोर कुमार शुक्ला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.