स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स और अंबुजा सीमेंट कंपनी ने जेवर के गांवों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कहा- इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं

शानदार पहल : स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स और अंबुजा सीमेंट कंपनी ने जेवर के गांवों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कहा- इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं

स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स और अंबुजा सीमेंट कंपनी ने जेवर के गांवों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कहा- इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं

Tricity Today | स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स और अंबुजा सीमेंट कंपनी ने जेवर के गांवों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को जेवर विधानसभा के ग्रामीण अंचल के लिए कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं। इसके अलावा और भी काफी संस्थाओं ने जेवर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य और दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए है। इस मौके पर सामुदायिक मेडिकल ऑफिसर और उप-जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत के साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहें।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में स्थित गांवों में कोरोना महामारी काफी तेजी के साथ बढती जा रही है। कोरोना वायरस अब गांवों में भी अपने पैर पसारने लगा है, जिसके कारण ग्रामीण लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। इसको देखते हुए जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पहल करते हुए जेवर में एक कोविड अस्पताल की स्थापना का बीड़ा उठाया। जिसके लिए सर्वप्रथम 50 लाख रुपए की धनराशि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वहां जरूरी उपकरण खरीदने के लिए विधायक निधि से दी गई। उसके बाद यमुना प्राधिकरण ने जेवर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की दिशा में अपने प्रयास आरंभ कर दिए, जिसके नतीजे के तौर पर आज स्विस चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जेवर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति की है। यमुना प्राधिकरण के अलावा काफी लोग मदद के लिए आगे आए है।

इसके साथ ही दादरी में स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी ने भी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए है। काफी सामाजिक संस्थाओं ने भी इस मदद के लिए अपने कदमों को आगे बढाया है। जो क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए अनेकों उपकरण दे रही हैं। प्रिया गोल्ड द्वारा भी 25 बेड उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है, जिसमें से सात बेड आज जेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवा दिए गए हैं। 

आज यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविन्द्र सिंह, शैलेन्द्र भाटिया, केके सिंह, महराम सिंह, अरविन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, एमएन तिवारी और नंदकिशोर आदि अन्य अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर का दौरा किया है। इसके अलावा भविष्य में भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का पूर्ण आश्वासन देते हुए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस दौरान अरूण वीर सिंह ने कहा कि ’’ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यमुना प्राधिकरण पूरा सहयोग करेगी।’’

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’जेवर के कोविड अस्पताल को चालू करते ही दनकौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इस दिशा में प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं और उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भिजवाए गए हैं। साथ ही अन्य उपकरणों की भी शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।’’

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.