नियाल की दसवीं बैठक में उठा मास्टर प्लान का मुद्दा, मुख्य सचिव का आदेश- ‘जल्दी प्रक्रिया पूरी हो’

BIG NEWS : नियाल की दसवीं बैठक में उठा मास्टर प्लान का मुद्दा, मुख्य सचिव का आदेश- ‘जल्दी प्रक्रिया पूरी हो’

नियाल की दसवीं बैठक में उठा मास्टर प्लान का मुद्दा, मुख्य सचिव का आदेश- ‘जल्दी प्रक्रिया पूरी हो’

Tricity Today | नियाल की दसवीं बैठक में उठा मास्टर प्लान का मुद्दा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Internation Airport) से जुड़ी बड़ी खबर है। मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी ने सभी संशोधनों को शामिल करते हुए नया मास्टर प्लान यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया है। इसे नागर विमानन मंत्रालय व अन्य संबंधित एजेंसियों को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस संबंध में आज राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नियाल की दसवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें नोएडा एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने अब तक की हुई प्रगति रिपोर्ट पेश की। 

कोरोना महामारी की बंदी के चलते गौतमबुद्ध नगर के जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी प्रक्रिया धीमी हो गई थी। लेकिन अब महामारी का असर कम होने के बाद फिर पूरे रफ्तार के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की आज 10वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर की स्टेटस रिपोर्ट के साथ अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। 
    
नोएडा एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष अब तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि विकासकर्ता जुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने इस प्रोजेक्ट के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 3725 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत कराया है। फाइनेंशियल क्लोज के लिए 120 दिन का समय मांगा है, जिसे बोर्ड ने स्वीकृत किया है। डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि बैठक में नोएडा एयरपोर्ट का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया था। इसे परीक्षण हेतु नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था। उस पर परीक्षण प्राप्त हो चुका है। 

अब परीक्षण के अनुसार संशोधित मास्टर प्लान विकासकर्ता ने प्रस्तुत किया है। जिसे नागर विमानन मन्त्रालय और अन्य सम्बंधित एजेन्सी को फिर से अनुमति के लिए भेजा गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया समय से पूरी की जाए। बैठक में सचिव औद्योगिक विकास एवं सचिव वित्त ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। जबकि निदेशक नागरिक उड्डयन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया भी बैठक में उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.