Greater Noida : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस पर तकरीबन 12-13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट पर हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी, जिसकी स्पीड 120 प्रति किलोमीटर रहेगी। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट (IGI Airport) की कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे भी करा लिया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएग। इस रूट पर हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी, जिसकी स्पीड 120 प्रति किलोमीटर रहेगी। साल 2024 तक मेट्रो लाइन का काम पूरा करने की कवायद की जाएगी।
15,000 करोड़ रुपए होंगे खर्च
जेवर एयरपोर्ट से नई दिल्ली तक मेट्रो कॉरिडोर बनाने में करीब 15,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली के बीच नोएडा सेक्टर 142, बॉटनिकल गार्डन, न्यू अशोक नगर, यमुना बैंक, नई दिल्ली समेत छह स्टेशन बनाये जाएंगे। इन स्टेशनों के बारे में डीपीआर में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यमुना बैंक से नई दिल्ली तक मेट्रो का अंडरग्राउंड ट्रैक बनेगा। उम्मीद है कि 15 मार्च तक इसकी डीपीआर मिल जाएगी।
2024 तक पूरा होगा कार्य
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि तकरीबन 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए DMRC दो चरणों में ट्रैक का निर्माण करेगी। पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक काम होगा, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, दूसरा चरण नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो के नए कॉरिडोर का निर्माण होगा। डीएमआरसी के अधिकारियों ने यीडा के सीईओ को बताया कि दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दिया जाएगा। यमुना अथॉरिटी को जब डीपीआर मिल जाएगी तो प्राधिकरण इसकी फंडिंग समेत कई और बिंदुओं पर फैसला लेगा।
गुड़गांव से भी होगी कनेक्टिविटी
डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हरियाणा के गुड़गांव में भी जाएगी। ताकि, दूसरे राज्य से भी लोग आसानी से इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकें। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। साथ ही दिल्ली के सराय काले खा से हाईस्पीड बुलेट ट्रेन जो कि जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह 22 मिनट में दूरी तय करेगी।
पहले चरण में इतने रुपए होंगे खर्च
पहला चरण जेवर से नॉलेज पार्क टू ग्रेटर नोएडा तक बनाया जाएगा। यहां तक मेट्रो के लिए एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। जेवर से ग्रेटर नोएडा तक 35.64 किलोमीटर का कॉरिडोर होगा। इसमें 7 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन नॉलेज पार्क-2, टेकजोन, सलारपुर अंडरपास, सेक्टर-18, सेक्टर-20, सेक्टर 28-29 और एयरपोर्ट में प्रस्तावित किए गए हैं। इस कॉरिडोर के बनाने में करीब 6,000 करोड़ रुपए का खर्च आने की उम्मीद है।
दूसरे चरण में इतने रुपए होंगे खर्च
दूसरे चरण में नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा से लेकर नई दिल्ली तक का कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह पूरी तरह से नया कॉरिडोर होगा। ग्रेटर नोएडा से यमुना बैंक तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। जबकि, यमुना बैंक से नई दिल्ली तक अंडरग्राउंड मेट्रो जाएगी। इसमें 6 स्टेशन होंगे। जिसमें नोएडा सेक्टर-142, बॉटनिकल गार्डन, न्यू अशोक नगर, यमुना बैंक और नई दिल्ली प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें एक और स्टेशन प्रस्तावित किया जाना है। दूसरे चरण के कॉरिडोर के निर्माण में करीब 9,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा तक के रूट
जेवर एयरपोर्ट
सेक्टर 28-29
सेक्टर-20
सेक्टर-18
सलारपुर अंडरपास
टेकजोन
नॉलेज पार्क-2
ग्रेटर नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक रूट