Yamuna City News : रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे आवंटियों को यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) जुर्माने में छूट का समय और बढ़ाएगा। अभी यह छूट 31 दिसंबर तक है। यह प्रस्ताव प्राधिकरण की 3 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्राधिकरण के इस फैसले से करीब 8,000 आवंटियों को राहत मिलेगी।
नहीं लगेगा जुर्माना
यमुना प्राधिकरण रजिस्ट्री नहीं करा रहे पा रहे आवंटियों को 31 दिसंबर तक की छूट दी थी। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री कराने वालों पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा। इसके बावजूद करीब 8,000 आवंटी अभी भी रजिस्ट्री नहीं करा पाए हैं। यमुना प्राधिकरण इन आवंटियों को राहत देने की तैयारी कर ली है। यमुना प्राधिकरण बिना जुर्माना रजिस्ट्री कराने की तिथि और बढ़ाएगा। इसका प्रस्ताव 3 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इससे रजिस्ट्री कराने वालों को राहत मिलेगी। वह जुर्माने से बच सकेंगे।
अब पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बनेंगे एस्टीमेट
यमुना प्राधिकरण में अभी विकास कार्यों का एस्टीमेट केंद्र सरकार के सीपीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बनाया जाता है। लेकिन, अब इसमें बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। यमुना प्राधिकरण अपने विकास कार्यों का एस्टीमेट उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बनाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग एस्टीमेट का आकलन हर 3 महीने में निर्धारण करता है। अब जो एस्टीमेट बनेंगे वह वर्तमान रेट के अनुसार बनेंगे। इससे विकास कार्यों की गुणवत्ता और बढ़ेगी। यमुना प्राधिकरण इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखेगा।
ओटीएस का लाभ 31 दिसंबर तक
यमुना प्राधिकरण की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 31 दिसंबर तक चलेगी। बिल्डर परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के आवंटन के लिए यह योजना चल रही है। पहले इसकी तिथि 30 नवंबर थी। फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था। 31 दिसंबर तक बकायदार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।