यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे राया, मथुरा में विकसित होने वाली हेरिटेज सिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट का सीबीआरई कंपनी ने मंगलवार को प्रजेंटेशन दिया। यमुना प्राधिकरण ने सुझाव दिया कि पूरी परियोजना में पार्किंग का इंतजाम किया जाए। रीवर फ्रंट को विकसित करने से पहले सिंचाई विभाग से एनओसी के बाबत पूछा जाए। अब संशोधनों को जोड़ने हुए कंपनी जल्द फाइनल डीपीआर सौंप देगी।
यमुना प्राधिकरण राया में हेरिटेज सिटी विकसित करने की तैयारी में है। इसकी डीपीआर बनाने के लिए सीबीआरई कंपनी को जिम्मा दिया गया है। कंपनी ने यमुना प्राधिकरण को ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के अफसरों के सामने ड्राफ्ट का प्रेजेंटेशन दिया। प्रेजेंटेशन में बताया कि किस तरह से इस सिटी को विकसित किया जाएगा।
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्रजेंटेशन देखने के बाद बताया गया कि इस परियोजना में पार्किंग का इंतजाम किया जाए। ड्राफ्ट रिपोर्ट में पार्किंग का जिक्र नहीं है। इसके अलावा रिवर फ्रंट विकसित करने से पहले सिंचाई विभाग से अनुमति लेनी होगी। रिपोर्ट फाइनल करने से पहले सिंचाई विभाग से इस पर बात करनी होगी। इसके अलावा कई और सुझाव दिए गए हैं। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी को बताया गया है कि वह सभी संशोधनों को जोड़ते हुए जल्द डीपीआर सौंप दे।