Asad Ahmed Khan/Ymuna City
जेवर पुलिस ने सोमवार की शाम दो बीजेपी नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। दोनां नेताओं ने अपने प्रचार के लिये गांव झुप्पा में वॉल पेंटिंग करा रखी थी।
आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। चुनाव को देखते हुऐ पुलिस द्वारा जगह-जगह अवैध शराब को पकड़ने के लिये छापेमारी, वाहन चैकिंग आदि कर रही है। जेवर पुलिस सोमवार को आचार संहित के उल्लंघन को देखते हुऐ क्षेत्र में गस्त कर रही थी।
जब पुलिस जेवर के गांव झुप्पा में पहुंची तो, पुलिस ने वहां दो बीजेपी नेता अमित चौधरी निवासी चिपयाना व धमेंद्र भाटी निवासी गांव करोली ने अपने प्रचार के लिये वॉल पेंटिंग करा रखी थी। नेताओं ने आचार संहिता लगने के बाद भी उसको पेंट नही कराया था।
पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। जेवर कोतवाली इंचार्ज अजय कुमार शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।